डॉ शिव डहरिया ने फीता काटकर राजधानी के बजरंग नगर तात्यापारा में ओपीडी मेडिकल स्टोर का किया शुभारंभ...

 


रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने फीता काटकर राजधानी के बजरंग नगर तात्यापारा में ओपीडी मेडिकल स्टोर का शानदार शुभारंभ किया। बता दे की दवाई  दुकान के संचालक ओपी देवांगन ने बताया कि हमारे दवाई दुकान से फोन कॉल के माध्यम से दवाईयों की घर पहुँचसेवा दिया जाएगा साथ ही जैनेरिक दवाई में विषेशछूट भी मिलेगा । वही मंत्री जी ने
इस मौके पर युवक ओपी देवांगन को कहा कि कोरोना काल में पूरे देश की अर्थव्यवस्था कम होने के बावजूद छत्तीसगढ़ी युवको में उत्साह हिम्मत है जो निरंतर आगे बढ़ते रहे और बधाई देते शुभकामनये दी ।इस मौके पर वार्ड के पार्षद और विशेष रूप से जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष खिलेश देवांगन अतिथि के रूप में रहे।

 

Post a Comment

0 Comments