आर.के.विज ने किसानों की समस्या के संबंध में 112 से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल खाद्य विभाग को अवगत कराने के दिए निर्देश

 


रायपुर ,10 दिसंबर 2020 : किसानों की शिकायतों को डायल 112 द्वारा सुने जाने के मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा निर्देश दिए गए थे।


 इसी कड़ी में आर.के.विज (विशेष पुलिस महानिदेशक) द्वारा आज छत्तीसगढ़ के डायल 112 कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सिविल लाइन रायपुर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मनीष शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 धर्मेंद्र सिंह पीडब्लूसी व टीपीएल के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

किसानों की समस्या के संबंध में प्राप्त सूचनाओं को तत्काल खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराने एवं उनसे समन्वय बनाने जाने के निर्देश दिए गए। अभी तक विभिन्न जिलों से 408 किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई निराकरण हेतु संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया गया एवं संबंधित किसानों को भी शिकायत दर्ज होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी गई साथ ही जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त शिकायतों के संबंध में निराकरण हेतु सूचना तत्काल भेजी गई।

 किसानों से संबंधित शिकायतों के कारण डायल 112 में प्राप्त शिकायतों में 20% की बढ़ोतरी हुई है विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज द्वारा डायल 112 के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लें तथा खाद्य विभाग से समन्वय बनाए रखा जावे ।जिससे किसानों की संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण कराए जाने की कार्यवाही की जा सके। साथ ही डायल 112 के अधिकारियों की एक टीम खाद्य विभाग द्वारा संचालित राज्य कंट्रोल रूम का भ्रमण करने के निर्देश दिए जिससे दोनों विभागों के आपसी समन्वय से किसानों की शिकायतों को सुना जावे एवं तुरंत निराकरण किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments