कोरिया जिले के हरचौका से पर्यटन रथ यात्रा एवं विशाल बाईक रैली का का शुभारंभ

 


रायपुर, 15 दिसम्बर 2020/ राज्य शासन की मंशानुरूप राम वन गमन परिपथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विशाल बाईक रैली का शुभारंभ आज कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका से हुआ। हरचौका से घघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत से देवगढ़ होते हुए जिले की सीमा पर टेमरी में यात्रा का नेतृत्व सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को हस्तांतरित किया जाएगा। आज 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के हरचौका से सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं कलेक्टर एसएन राठौर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का शुभारंभ किया। 

 


        पर्यटन रथ यात्रा व बाइक रैली शुभारंभ के अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, बाइकर्स और आम जन का स्वागत किया। रामायण काल में भगवान श्रीराम के छत्तीसगढ़ आगमन पर, जहां-जहां उनके पदचिन्ह पड़े, उन स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कलेक्टर एस.एन. राठौर ने भी पर्यटन रथ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी। पर्यटन रथ यात्रा शुरू होने से पूर्व हरचौका मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा पवित्र भूमि की मिट्टी, ध्वज व रामायण सौंपी गई।

Post a Comment

0 Comments