सुरक्षित भव फाउंडेशन ने वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड रायपुर रेंज आईजी आदरणीय श्री आनंद छाबड़ा जी के करकमलो द्वारा प्राप्त किया गया ।।
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था को लगातार यातायात के क्षेत्र में अपनी सेवाए देने वा लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने हेतु प्राप्त किया है।
यह संस्था लगातार 2200 दिन पूरे कर चुकी है, और आज भी अपनी सेवाए यातायात के क्षेत्र में सतत देती आ रही है।।
इस उपलक्ष्य में संस्था के चेयरमैन संदीप धुप्पड़ जी के साथ संस्था के सदस्य सरदार मनदीप सिंह, देवाशीष, दीपक मोर्यनी, सुरेश अग्रवाल, राजेश सरन सुरेन्द्र शर्मा, विश्वास अग्रवाल और हिमानी ठाकुर मौजूद रहे ।
साथ ही संस्था ने अपना प्रतीक चिन्ह व प्रोफाइल आईजी सर को भेंट दे उनका धन्यवाद किया ।।
0 Comments