छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सुरक्षित भव फाऊंडेशन ने प्राप्त किया सम्मान

 


सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने अब तक अनगिनत सम्मान और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए है ..और अपने प्राप्त वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक और नाम जोड़कर आज छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री वा नेता प्रतिपक्ष डॉ. रमन सिंह के द्वारा इंडियन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्त किया । 




 संस्था ने अपने कार्यो की सेवा 2013 में रायपुर के जयस्तंभ चौक से वाटरप्रूफ स्पीकर के माध्यम से ऑडियो जिंगल्स द्वारा अपना जागरूकता अभियान मिशन संभव कि शुरुआत की थी, और आज संस्था अपना कार्य छत्तीसगढ़ के लगभग 10 शहरों के साथ महाराष्ट्र में भी आगे बढ़ा चुकी है ...


हमे अतिप्रशंसा है कि एक संस्था जिसने अपने नाम काम और अपने मिशन पर अपनी पहचान बना कर और उसे बरकरार रखते हुए आगे बढ़े है तभी शायद हर राहगीर इन्हें सुनना पसंद करता आ रहा है ।।


इस वर्ल्ड रिकॉर्ड प्राप्ति हेतु संस्था ने अब तक उनका साथ देने वाले राहगीरों, प्रशासनिक अधिकारियों वा उनका समर्थन, सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं व अपने सभी सदस्यों का धन्यवाद् व आभार मानती है ।


हमारे शहर का यह ट्रैफिक रेडियो🚦

जिससे हमारी राहे सु-मधुर गीतो वा कुछ सुरक्षात्मक एवम रोचक जागरूकता भरे संदेश के साथ हमे स्मार्ट बनने की कोशिश रहती है 


सिग्नल में रुके वो कुछ सेकेंड पुराने गीत याद दिला देते है या कोई नई जानकारी बता देते है 


मिशन संभव ने अनेक प्रयास किए हैं स्मार्ट सिटी को स्मार्ट ट्रैफिक बनाने कि, जिसमे आमजन का सहयोग उतना ही जरूरी है । इसी के साथ संस्था विनय पूर्वक आमजन जो यातायात एवं सड़कों का इस्तेमाल करते राहगीरों को, आग्रह करती है कि उनके द्वारा संदेशों को सभी ध्यान पूर्वक सुने और यातायात के नियमो का पालन कर, एवम सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचे ।।

Post a Comment

0 Comments