मोदी सरकार आंदोलन करने वाले किसानों को आंतकी कहती है : प्रियंका गांधी

 


लखनऊः
 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. नवरीत की अरदास में पहुंची प्रियंका गांधी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि आंदोलन करने वाले लोगों को यह सरकार आंतकी बताती है. बिना नाम लिए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा दौर में किसानों पर सबसे ज्यादा जुल्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान कानून को वापस नहीं लेना चाहती है लेकिन सरकार को नहीं पता कि इस आंदोलन से किसानों की कितनी छति हो रही है.



उत्तर प्रदेश के रामपुर में मोदी सरकार पर बरसते हुए प्रियंका ने कहा कि मौजूदा दौर में शहीदों को आतंकी बताते हैं और किसान आंदोलन को अपने खिलाफ साजिश के रूप में देखते हैं. सरकार किसानों पर बहुत बड़ा जुल्म कर रही है. अगर कोई नेता हमारी बात नहीं सुन रहा है तो वह किसी के काम का नहीं है.



किसानों का आंदोलन सच्चा आंदोलन है



किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि किसानों के लिए इस सरकार के दरवाजे खुलेंगे और सुनवाई होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अगर कोई नेता गरीबों की आवाज को नहीं सुन सकता है तो वह हमारा नेता नहीं है.



कृषि कानून वापस लेने की मांग को दोहराते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों का आंदोलन सच्चा आंदोलन है. यह देश के सभी किसानों का आंदोलन है. यह आंदोलन देशवासियों का है, देश के सभी लोगों का है. यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है.



बता दें कि प्रियंका गांधी नवरीत की अरदास में रामपुर पहुंची थी. नवरीत की मौत गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हो गई थी. नवरीत किसान परिवार से आता था और किसानों की रैली में भाग लेने के लिए वह दिल्ली पहुंचा था. रैली तय रास्तों पर न जाकर लाल किले की ओर चली गई थी. रैली में शामिल नवरीत का ट्रैक्टर पलट गया और उसकी मौत हो गई.

 

Post a Comment

0 Comments