महावीर जन्मकल्याणक पर सर्वसमाज ने माता पिता की सेवा पूजा का लिया संकल्प

 


भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन समाज में माता पिता की सेवा पूजा करो भव से तरो का आव्हान किया गया था लेकिन सर्वसमाज ने इसका अनुशरण किया क्योंकि सर्वसमाज में माता पिता को ईश्वर तुल्य माना गया है । भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि हजारों लोगों ने माता पिता को प्रतिदिन प्रणाम करने का संकल्प लिया । कई लोगों ने माँ के चरण धोये । लॉक डाऊन में बुजुर्गो के साथ समय बिताया , कुछ ने उन्हें सामग्री गिफ्ट की ।महेन्द्र कोचर ने बताया कि

माता पिता की सेवा पूजा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए गौतम चंद , रेखचंद ( विधायक ) रमेश व संतोष बुरड़ जगदलपुर निवासी अपने पिताश्री की सेवा में पूर्ण मनोभाव से जुटे हैं । ज्ञात हो कि विधायक रेखचंद जैन के पिताश्री सिरेमल जी बुरड़ ने 21 अप्रेल रात्रि से तीन आहार का त्याग कर जैन संथारा ग्रहण किया है । चारों भाई व परिजन धर्म श्रवण कराते हुए सेवा कर रहे हैं । सकल जैन समाज अनुमोदना करते हुए सुखशाता पूछता है। महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि 24 अप्रेल को मूक प्राणियों की सेवा करो भव से तरो का दिन है । कोरोना काल में लॉक डाऊन में घुमन्तु पशु सड़कों गलियों में भूखे भटक रहे है आज व प्रतिदिन जैन समाज के भाई बहन उनके लिए रोटी , कच्ची सब्जियों व चारे की व्यवस्था करेंगे । मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा कमल भंसाली ने विशेष निवेदन किया है कि गर्मी ज्यादा बढ़ रही है सो सभी लोग घर की छतों में पानी भरा सकोरा अवश्य रखें व पक्षियों के अनुसार खाने की सामग्री , दाना भी छत पर घर के गार्डन गैलरी में रखकर पक्षियों की सेवा करें । चन्द्रेश शाह ने कहा कि सभी महिला मण्डल आज विशेष रूप से गायों को रोटी गुड़ देंगी । अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व कोषाध्यक्ष सुशील कोचर ने बताया कि 25 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी का 2620 वाँ जन्मकल्याणक महोत्सव उत्साहपूर्वक घर पर ही मनाया जाएगा । प्रातः 7 बजे से महामन्त्र नवकार जाप , 8.45 बजे से सामायिक , दोपहर घर पर खीर पूड़ी व अन्य व्यंजन से सामुहिक भोजन ( सुरक्षित व सावधानीपूर्वक ) संध्या 6 . 36 बजे घर घर वीर प्रभु की 21 दीपक से आरती व रात्रि वीर भक्ति करो भव से तरो कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

Post a Comment

0 Comments