अंतिम संस्कार के लिए लोगों को होती है भारी परेशानी श्मसानघाट अब होगा सर्वसुविधा युक्त

 


रायपुर, 28 मई। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय की पहल पर हीरागु्रप जल्द ही सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24, दिशा कालेज के निकट स्थित श्मसानघाट का जीर्णोद्धार करेगा। वर्तमान में यहां अंतिम संस्कार के लिए कई तरह की दिक्कतें व्याप्त हैं, नागरिकों द्वारा इस ओर ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर श्री उपाध्याय ने तत्काल इसे गंभीरता से लेते हुए हीरागु्रप से चर्चा की और अब हीरागु्रप द्वारा इस श्मसानघाट का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24, दिशा कालेज के निकट स्थित श्मसानघाट में अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों के लिए बैठने, पेयजल आदि की उचित व्यवस्था नहीं है। यहां तक कि यहां अंतिम संस्कार के लिए शेड आदि भी जीर्ण हो चुका है। इससे अंतिम संस्कार करने आने वाले लोगों को काफी असुविधा होती थी। क्षेत्र के नागरिकों ने इस समस्या को संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री उपाध्याय के समक्ष रखा। श्री उपाध्याय ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल श्मसानघाट के जीर्णाद्धार के लिए पहल किया। इसी क्रम में श्री उपाध्याय ने हीरागु्रप से इस संबंध में चर्चा की और गु्रप द्वारा श्मसानघाट के जीर्णोद्धार के आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया गया। श्री उपाध्याय ने आज गु्रप के पदाधिकारियों के साथ श्मसानघाट पहंुचकर जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया। अब इस श्मसानघाट में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, पेयजल के लिए वाटर कूलर, शवदाह के लिए नए शेडों का निर्माण, लोगों के वाहनों के लिए पृथक से वाहन पार्किंग, गाडर्निंग आदि की व्यवस्था की जा रही है। श्री उपाध्याय ने श्मसानघाट के जीर्णोद्धार के लिए हीरागु्रप के इस सहयोग के लिए अपनी और क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया है। 

Post a Comment

0 Comments