राष्ट्रपति के कानपुर यात्रा के कारण एक महिला की मौत,यूपी पुलिस ने मांगी माफी

 




मेघा तिवारी की रिपोर्ट ,राष्ट्रपति के कानपुर यात्रा के दौरान शुक्रवार की रात यातायात रोके जाने से एक बीमार महिला की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसके लिए माफ़ी माँगी है और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है।  


पुलिस आयुक्त और ज़िलाधिकारी ने महिला के अंतिम संस्कार में पहुँच कर राष्ट्रपति का खेद संदेश पहुँचाया।  


मरने वाली महिला वंदना मिश्रा इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के कानपुर चैप्टर की महिला विंग की प्रमुख थीं। 


कानपुर पुलिस कमिश्नर के ऑफ़िस ने ट्वीट कर लिखा, महामहिम राष्ट्रपति जी बहन वन्दना मिश्रा जी के असामयिक निधन से व्यथित हुए. उन्होंने पुलिस आयुक्त और ज़िलाधिकारी को बुलाकर जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार तक उनका संदेश पहुँचाने को कहा। दोनों अधिकारियों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर शोकाकुल परिवार तक महामहिम का संदेश पहुँचाया।

Post a Comment

0 Comments