एम्स नर्सिंग छात्रा साक्षी दुबे आत्महत्या पिता ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, 10 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

 


मेघा तिवारी,रायपुर:एम्स की छात्रा साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में रायपुर एम्स प्रंबधन ने आखीरकार जांच के लिए एक टिम गठित कर दिया...जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है....हालांकि जांच टिम गठन के बाद भी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे है।


जानकारी कर‌ मुताबिक एच ओ डी डाक्टर नरेन्द्र बोदे के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया है....हालांकि साक्षी आत्महत्या मामले में सर्व समाज सेवा समिति ने एम्स के डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात कर इस मामले मे जल्द कार्यवाही की मांग की है। वही पिता ने बताया की साक्षी एक दिन पहले मेरा जन्मदिन मना कर गयी थी बहुत खुश थी लेकिन दूसरी दिन ही हमे आत्महत्या की खबर मिली जिसमें पिता आरोप‌‌ लगाते हुए कहा की यह महज आत्महत्या नही हत्या है। अपने बेटी को खो चुके पिता की आस अब न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की क्या मेरी बेटी को  इंसाफ मिलेगा वही पुलिस ने कहा की पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया था. पुलिस ने HOD नरेंद्र कुमार बोधे को नोटिस जारी कर थाना बुलाया  था.  साथ ही पुलिस ने कहा था कि साक्षी दुबे के खुदकुशी के मामले में छात्रों से पूछताछ की जा रही है.भविष्य में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. एंव जल्द जांच कर सत्य तथ्य सामने लाएगी पुलिस ।

Post a Comment

0 Comments