कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने परपोड़ी मे नये कॉलेज भवन का किया शिलान्यास : उच्च शिक्षा के लिए अब विद्यार्थियों को दूर नही जाना पडे़गा

 


कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा जिले के साजा तहसील की नगर पंचायत परपोड़ी मे 4 करोड़ 33 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य शिलान्यास किया। मंत्री  चौबे ने इस मौके पर शासकीय आईटीआई परपोड़ी मे अतिरिक्त भवन के निर्माण की आधारशिला रखी और नवनिर्मित भवन तथा वर्कशॉप का लोकार्पण किया।  

मंत्री  चौबे ने महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू होने तथा आईटीआई परपोड़ी के भवन विस्तार कार्य के लिए लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इससे परपोड़ी इलाके के युवाओं को अध्ययन के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा। परपोड़ी अंचल के यु



वाओं को उच्च शिक्षा के लिए साजा, थानखम्हरिया, बेमेतरा, बेरला, धमधा दुर्ग या कवर्धा जाना पड़ता था। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments