SC में एक साथ पहली बार 9 जजों ने ली शपथ, कम होगा पेंडिंग केस का बोझ

 



सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जजों ने पदभार संभाल लिया है. चीफ जस्टिस एनवी रमना ने आज सुबह सभी को पद की शपथ दिलाई. जो 9 लोग आज सुप्रीम कोर्ट जज बने हैं, उनमें से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं. उनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हुए हैं.


जो 9 लोग आज सुप्रीम कोर्ट जज बने हैं, उनमें से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं. उनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हुए हैं.


किन किन जजों ने ली शपथ?


जस्टिस ए एस ओका

जस्टिस विक्रम नाथ

जस्टिस जे के माहेश्वरी

जस्टिस हिमा कोहली

जस्टिस बी वी नागरत्ना

जस्टिस बेला त्रिवेदी

जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार

जस्टिस एम एम सुंदरेश

और वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा.

Post a Comment

0 Comments