मोदी जी ने देश को एक नई ऊर्जा और दिशा दी-अनिल मिश्रा

 


आज 17 सितंबर को समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी 30 वर्षों से सतत कार्यरत सामाजिक संस्था भारत के प्रधान सेवक माननीय नरेंद्र मोदी जी का 71 वा जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में स्मृति नगर जूनवानी रोड स्थित संस्था के कार्यालय में हर सुबह उत्साह के साथ सुबह 11:00 बजे मनाया



उक्त आशय की जानकारी समिति के महासचिव मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष के वरिष्ठ नेता (अनु) अनिल मिश्रा व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री वरिष्ठ नेता शंकर लाल देवांगन व संरक्षक बीएसपी के पूर्व खिलाड़ी गुरु प्रसाद तिवारी समिति के अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र 4hrs धोनी मोदी जी शतायु हो दीर्घायु हो के नारे गुंजा मानकर जन्म दिवस के आयोजन शुरुआत की





इस अवसर पर अनिल मिश्रा (अनु) द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा प्रधान सेवकप्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व सरकार की चौपट अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर खड़ा किया और भारत देश का नाम को ऊर्जा मान वह विकास मान के पटल पर ला खड़ा किया इतना ही नही वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस से जूझ रहे पूरे विश्व के जनमानस पर एक नया संदेश दिया सबसे पहले हमारे भारत देश के जनता को वैक्सीन मुफ्तउपलब्ध कराई और जरूरतमंद देशों को भी उपलब्ध कराई  और जहां तक गरीबों के लिए कार्य कार्य करने की बात है गरीब कल्याण योजना के तहत अन्य योजना कई योजनाओं का उन्होंने पटरी पर लाया उज्जवला गैस योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत अनेक युवा बेरोजगारों को नए उद्योग प्रारंभ करने के लिए कम ब्याज पर ऋण के साथ-साथ करुणा काल में पीड़ित जनमानस को रेहड़ी पटरी वालों को स्टैंडर्ड योजना के तहत लोन कम ब्याज पर लोन अनेक ऐसी योजनाओं को उन्होंने प्रारंभ किया

इस अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी भिलाई के महामंत्री श्री शंकर लाल देवांगन जी ने अपने उद्बोधन में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 7 वर्ष के कार्यकाल में अनगिनत योजनाओं की शुरुआत कर जनमानस के लिए जन जन तक घर-घर तक पहुंचाया सीमा पर पाकिस्तान चाइना बॉर्डर पर जो विवाद का मामला था स्ट्राइक सेना द्वारा कर सेना का मनोबल ऊंचा उठाया कश्मीर में 370 धारा जो कई वर्षों पुरानी थी उसे खत्म किया अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर मनाने का निर्माण कार्य प्रारंभ किया ऐसे अनेक अनगिनत कार्य माननीय प्रधानमंत्री देश के सेवक नरेंद्र मोदी ने किए हैं

इस अवसर पर बीएसपी के पूर्व खिलाड़ी बॉक्सर गुरु प्रसाद तिवारी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा मोदी जी के कार्यकाल में जापान में संपन्न ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने बड़े लगन के साथ खेल कर अब तक के ओलंपिक से ज्यादा पदक महिला पुरुष वह दिव्यांग खिलाड़ियों ने गोल्ड सिल्वर वह ब्राउन पदक जीतकर भारत का मनोबल भारत के खिलाड़ियों का साहस बढ़ाया सचमुच नरेंद्र मोदी जी जी की प्रेरणा से खिलाड़ी बड़े उत्साह के साथ अपने मैदान में उतरकर पदक ले आए जिसके लिए फिट इंडिया का जो प्रकल्प अभियान चल रहा है वह काबिले तारीफ है

इस अवसर पर युवा नेता नितेश मिश्रा ने कहा पूर्वोत्तर भारत की तस्वीर आज मोदी जी के कार्य में एक नए रूप में 63 पूर्व का बनाकर उनका उद्घाटन कर उन्हें देश को समर्पित किया पहले तो फूल बनते थे कागजों पर अब हमारे प्रधानमंत्री खुद उद्घाटन करते हैं और खुद राष्ट्र को समर्पित करते हैं मोदी जी जन जन के नेता है गरीबों के नेता है राष्ट्र के नेता है विश्व के नेता है

इस अवसर पर जूनवानी रोड पर पर्यावरण के चित्र में कार्यरत बालू राम वर्मा जी द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें उनका सम्मान किया गया और प्रतीकात्मक रूप से पीपल का वृक्ष का रोपण किया गया जो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देता है

अर्जुन का आभार प्रदर्शन समिति के महासचिव मनोज ठाकरे ने करते हुए कहा कि आज आज किसी नेता में किसी भी पक्ष से आंखों में आंख डाल कर बात करने की हिम्मत श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में है प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के हित की बात करते हैं हमारे द्वारा जन कल्याणकारी योजना के तहत विगत वर्ष पूरे प्रदेश में 17000 स्ट्रीट वेंडर रेहड़ी पटरी वालों को नाम मात्र ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जिस का कार्य मैंने किया मुझे प्रचार प्रसार अभियान का सचिव का दायित्व दिया गया था और इस वर्ष भी द्वितीय चरण में हम 50,000 रेहड़ी पटरी वालों को ऋण उपलब्ध कराएंगे अंत में सभी सदस्यों ने मोदी जी शतायु हो दीर्घायु हो मोदी जी जिंदाबाद के नारे रामायण कर आयोजन का समापन की घोषणा की इस अवसर पर समिति के संरक्षक अनिल मिश्रा (अनु) जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्रीदु शंकर लाल यादव गुरु प्रसाद तिवारी अध्यक्ष दीपक मिश्रा नरेंद्र यदु जय नारायण भट्ट रामकुमार राणा मनोज ठाकरे सुमन शील महेंद्र पाल मनोज सोनी दुर्गेश बंजारे शीतल नायक अजय पांडे राहुल परिहार किशोर कनोजे शशि कांत पांडे योगेश सहारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


Post a Comment

0 Comments