जगदलपुर में सुरक्षा बल के कैम्प में 160 जवान covid-19 पॉजीटिव, जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात है

 


Report by Megha Tiwari


छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पर आम आबादी के साथ-साथ अब यह सेना को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में तैनात 160 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 


आपको बता दें कि हाल में ही जवान छुट्टी से वापस आये हैं। छुट्टी से लौटे सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट पर पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सुरक्षा बलों के कैम्प में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी हुआ है। बता दें कि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा जवान संक्रमित पाए गए हैं।



बरती जा रही है पूरी सावधानी 


आईजी सुन्रोदरराज ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी वेब की तरह इस बार भी सावधानी बरती जा रही है। संभाग में स्थापित कैंपों में छुट्टी से लौटने के बाद जवानों को 14 दिन तक क्वारंटाइन रखने के लिए कैंप के परिसर में ही सेंटर बनाया गया है। वापसी के बाद सभी जवानों की पूरी जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जवानों की तैनाती की जाती है।

Post a Comment

0 Comments