राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, विपरीत परिस्थिति मे भी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी बच्चों को कर रहे हैं जागरूक

  


राज्य सरकार जल्द करे इनकी मांग पूरा

छ:सूत्रीय मांगो के लिए मुख्यमंत्री के नाम 10जनवरी को दिया गया ज्ञापन


आरंग ब्लॉक के सेक्टर भैसा मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-भैसा, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-भण्डारपुरी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर -भैसमुड़ी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर -कोरासी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर -खोरसी मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भण्डारपुरी मे लगभग -60 किशोरी बालिकाएं सम्मिलित हुए, जिससे स्वास्थ्य शिक्षा, हाथो की सफाई, दैनिक स्वच्छता, एवं महावरी संबंधी जानकारी दिए गए साथ ही साथ खानपान से संबंधित जानकारी (पौष्टीक आहार )एवं कोविड वेक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया गया,कार्यक्रम मे उत्साहवर्धन बढाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया एवं बच्चो के द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये गये एवं बच्चों को प्रेरित करने के लिए उनके सपने को उजागर कर उन्हें सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया, जो किशोरी बालिका महावारी के सम्बन्ध मे जानकारी नहीं रखे थे उन्हें जानकारी दिया गया एवं उन्हें सेनेटरी पैड्स(15-20 किशोरी ) भी एवं सभी किशोरियों को स्वल्पाहार दिया गया, इस कार्यक्रम को सुसज्जित करने के लिए सेक्टर को नोडल इंचार्ज- श्रीमति पुष्पा चंद्राकर, सेक्टर सुपरवाइजर - श्री पी. आर. साहू जी,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर -भैसा ,आर एच. ओ -नीता शर्मा,सी एच ओ वैशाली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भण्डारपुरी आर. एच. ओ - संतलाल साहू,सी एच ओ मीरा वर्मा,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भैंसमुड़ी - आर. एच. ओ.- विष्णु बंजारे, आर एच ओ - वीणा साहू,सी एच ओ - गीता साहू, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चोरभट्टी -आर. एच. ओ - दयालु भारद्वाज,-सी. एच. ओ - ओमलता साहू, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोरसी- आर. एच. ओ - उमा साहू, सी. एच. ओ - नेहा साहू,हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरासी - अश्विनी साहू, साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से मितानिन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments