साइंस कॉलेज ग्राउंड में लग रही है कृषि गतिविधियों की जीवंत प्रदर्शनी

 


सांसद राहुल गांधी 03 फरवरी को रायपुर आ रहे हैं। वे यहां साईंस कॉलेज मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान साइंस कॉलेज ग्राउंड में कृषि से संबंधित विभागों की लगाई जा रही प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण सुराजी ग्राम योजना के प्रमुख घटकों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से गोठान जिसके अंतर्गत आदर्श गौठान, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, चारागाह, कोटना, पशु विचरण स्थान, बकरी पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, मछली पालन, पैरादान जैसी गतिविधियों को दिखाया जाएगा।



ग्रामीण आजीविका को मजबूत आधार देने प्रारम्भ की गयी शासन की महत्वपूर्ण पहल ग्रामीण औद्योगिक पार्क भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से प्रसंस्करण इकाई, सरसों तेल पिराई मशीन, मुर्रा बनाने की मशीन, केला फाइबर मशीन, गुलाल (पल्वेराइजर मशीन), मूलर मशीन ( पूजन सामग्री), नॉन वुवन बैग मशीन, वर्मी खाद दिया, गमला, राखी आदि के निर्माण से जुड़ी यूनिट प्रदर्शनी में रखा जाएगा। यहां शासन की योजनाओं से कृषि उपज में वेल्यू एडिशन से एम्प्लॉयमनेट जनरेशन की झलक दिखेगी।



स्टॉल में छत्तीसगढ़ के स्थानीय उत्पादों को ‘सी-मार्ट’ के प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। जिसमें जीआई टैग्ड उत्पाद के तहत नगरी का प्रसिद्ध खुशबूदार दुबराज चावल, बस्तर की कॉफी, प्रमाणित जैविक उत्पाद, अनाज और लघु धान्य फसलें, फल और सब्जियां, खाद्य उत्पाद (सूखा), मसाले, फाइबर उत्पाद, सुगंधित और प्रसाधन सामग्री, कलाकृतियां, कोविड सेेफ्टी उत्पाद, वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments