लावण्या फाउंडेशन द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में  कंबल वितरण के साथ भंडारा आयोजित

 


Reporting :- मेघा तिवारी

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लावण्या फाउंडेशन द्वारा न्यू राजेंद्र नगर में स्थित रॉयल इवेंट्स एंड म्यूजिक अकैडमी में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गरीबों व निराश्रितों को लगभग 100 कंबल वितरित किये गए। सभी ने संस्था द्वारा आयोजित भंडारे में भोग प्रसाद का लाभ उठाया । 



फाउंडेशन के संस्थापक संदीप शर्मा जी ने बताया कि इस पुनीत कार्य में शहर की गणमान्य हस्तियाँ, बहुत से एनजीओ प्रमुख और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के पदाधिकारी व अन्य रहवासी इस पुनीत  कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महामंत्री श्री अजय भसीन,पंजाबी ब्राह्मण समाज से श्री सुनील शर्मा श्री अजीत शर्मा श्री ऋषि परोच, सामाजसेवी श्रीमती पदमा शर्मा श्रीमती भारवि वैष्णव श्रीमती आभा बघेल श्रीमती सुनीता चंसोरिया श्रीमती अंकिता शर्मा श्रीमती अंजलि देशपांडे श्रीमती ज्योत्सना दीवान, श्री सुरेश नागवानी श्री राजेश तिवारी श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी श्री प्रशांत पांडे श्री लक्ष्य टारगेट श्री अशोक मिश्रा, श्री घनश्याम शर्मा श्री  श्री मयंक सिंह आदि कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments