छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास ता सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रविवार को मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुये। डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से भी बात की और करीब 18 लाख रुपये के सामग्री का वितरण भी किया।
प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत, वन विभाग, आदिवासी विकास, उद्यानिकी, कृषि, रेेशम, मत्स्य, ग्रामोद्योग, कृषि विज्ञान केंद्र, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम एवं अंत्यावसायी विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद- प्रभारी मंत्री डॉ डहरिया ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे 111 नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। मैनपाट महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक रामानुजगंज श्री बृहस्पत सिंह, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले, मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments