शिकोकाई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त हर्षा कराटे एकेडमी द्वारा एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का हुआ आयोजन

 


रिपोर्टिंग मेघा तिवारी : शिकोकाई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त हर्षा कराटे एकेडमी द्वारा एक दिवसीय बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन दिनांक: 27-03-2022 रविवार इनडोर स्टेडियम के सामुदायिक भवन में सुबह 8:30 से 2:00 बजे तक किया गया जिसमें 60 बच्चों ने भागीदारी निभाते हुए अलग-अलग कलर के बेल्ट का एग्जाम दीया।





जिसमे सभी प्रशिक्षको अपने कराटे काओ को शामिल कराकर आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।



एग्जाम रेन्शी बी बी नायडू, मुख्य प्रशिक्षक एवं परीक्षक (सिको काई कराटे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़) द्वारा लिया गया।



बच्चों के एग्जाम के सेशन में सबसे पहले रनिंग करवाते हुए वार्म अप एक्सरसाइज के साथ बेसिक एवं एडवांस टेक्निक की प्रैक्टिस करवाई गई इसके बाद काता और कुमीते की बारीकियों को बच्चों को समझाया गया साथ ही आगामी होने वाले जोनल कराते चैंपियनशिप गुजरात के लिए बच्चों को टिप्स भी दिए गए ।



जिससे छत्तीसगढ़ को ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाया जा सके बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है बच्चे एकेडमी में या स्कूल में प्रैक्टिस करने के बाद कितना सीखे हैं और कितना अच्छा सीखे जिसका आंकलन परीक्षा के द्वारा किया जाता है पास होने पर सर्टिफिकेट और बेल्ट देखकर सम्मानित किया जाता है हर्षा कराटे एकेडमी की संचालिका प्रशासन ने बताया कि सभी बच्चे बहुत एक्साइटिड होते हैं एग्जाम के लिए उन्हें बताया जाता है कि उनमें क्या कमियां हैं और वह क्या कर रहे हैं इस कार्यक्रम में एग्जामिनर के रूप में आए। बी ब्रह्मैया नायडू, कराते कोच राजा दुबे, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू, कराते कोच रहीम खान, अनीश मनिहार और बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments