अब नहीं रहेंगी महिलाएं बेरोजगार iisha herb दे रहा है महिलाओं को रोजगार एवं शिक्षा

 


Reporting : मेघा तिवारी

रायपुर छत्तीसगढ़ :- महिलाओं को रोजगार दिलाने मे जुटी प्रियंका राजपूत जो हैंड क्राफ्ट शोप, कॉस्मेटिकस, हेयर ऑयल, एलोवेरा जेल, लिप्बाल्म, शैंपू, बॉडी शोप, बेबी प्रोडक्ट इत्यादि जो वह खुद बनाती हैं। और इस माध्यम से महिलाओं को रोजगार एवं जीवनदान दे रहीं है। जो महिलाएं बेसहारा है जिनके बच्चे आगे नहीं बढ़ पा रहे है उनको रोजगार दिला कर उनकी शिक्षा पूरी करवा रहीं है। iisha herb मे कोई भी केमिकल्स का उपयोग नहीं किया गया है यह 100% नेचुरल और असरदार हैं। और इसके कोई भी साईड इफ़्फ़ेक्ट नहीं है। एवं इसमें कोई हानिकारक कलर का उपयोग नहीं हुआ है। iisha herb अपने इस कारोबार के ज़रिये महिलाओं को रोजगार एवं शिक्षत बनाना चाहता हैं। इस कारोबार के साथ कई महिलाएं आगे बढ़ रहीं है शिक्षत हो रहीं है एवं इस कार्य के लिये महिलाओं को कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं हैं माल उनके घर पहुच जाता हैं उन्हें किसी भी तरीके की तकलीफ नहीं है iisha herb महिलाओं की बहुत सहायता कर रहा हैं इस कारोबार से महिलाएं शिक्षत एवं सक्षम हो रहीं है।

Post a Comment

0 Comments