क्या दिनेश कार्तिक कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी? जानिए विराट कोहली ने क्या कहा



 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिनेश कार्तिक का एकदम बदला हुआ रूप देखने को मिला है। दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से इस सीजन में छह पारियों में 197 की औसत से इतने ही रन बनाए हैं। कार्तिक इस दौरान 18 चौके और 14 छक्के भी जड़ चुके हैं। आरसीबी के लिए कार्तिक ने बढ़िया तरीके से फिनिशर की भूमिका निभाई है और साथ ही अपना लक्ष्य भी क्लियर कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नॉटआउट 66 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच चुने गए कार्तिक का मैच के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू लिया। कार्तिक ने साफ कहा कि आरसीबी के लिए वह अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन यह उनका लॉन्ग टर्म गोल टीम इंडिया में वापसी करने का है।


मैच के बाद विराट कोहली से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, 'मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। मैं जानता हूं कि टी20 वर्ल्डकप आने वाला है और मैं टीम इंडिया में जगह बनाकर टीम को जिताना चाहता हूं। भारत ने लंबे समय से मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीता है और मैं टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए ऐसा करना चाहता हूं।'


दिनेश कार्तिक से इंटरव्यू के अंत में विराट ने कहा, 'मैं यह पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। मेरे लिए इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं। '



Post a Comment

0 Comments