युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय एकता शिविर 2022 का रायपुर में हो रहा है आयोजन

 


युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना,राष्ट्रीय एकता शिविर 2022 ,रायपुर का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर की संगठन व्यवस्था में श्री रामचन्द्र मिशन योग आश्रम, अमलेश्वर में दिनाँक 21 मई से 27 मई 2022 तक किया जाना है। जिसके प्रथम दिवस पर उदधाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अनुसूइया उईके राज्यपाल छत्तीसगढ़ ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पंकज कुमार सिंह आई पी एस ,डायरेक्टर राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,नई दिल्ली ,अध्यक्षता के रूप में डॉ केशरी लाल वर्मा, माननीय कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर, ए एस कबीर क्षेत्रीय निदेशक ,क्षेत्रीय निदेशालाय भोपाल (मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़) ,राज्य एन एस एस अधिकारी व पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन डॉ समरेंद्र सिंह का आगमन हुआ।





सर्वप्रथम क्षेत्रीय निदेशक ए एस कबीर ने स्वागत उदबोधन दिया तथा अतिथियों को शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराया। इसी क्रम में माननीय कुलपति डॉ केशरीलाल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जो हमें विभिन्न अवसर प्रदान करता है।निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडकर हम समाज की सेवा कर सकते है,हमे निरंतर समुदाय के मध्य रहकर काम करना होगा। माननीय राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति में नेतृत्व व व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है।अगर हम दृढ़ संकल्पित होकर काम करे तो कोई भी काम कठिन नही होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ एल एस गजपाल जिला संगठक रायपुर तथा आभार प्रदर्शन डॉ समरेंद्र सिंह राज्य एन एस एस अधिकारी ने किया।इस सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के कुल 12 राज्यों के 210 स्वयंसेवक शिरकत कर रहे हैं। उदधाटन पश्चात प्रतिदिन इस शिविर में प्रातः योग अभ्यास व प्राणायाम , विविध विषयों पर आधारित बौद्धिक सत्र व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। सायं काल मे राष्ट्रीय सेवा योजना देशी खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा विविध संस्कृति को समेटे हुए इस शिविर में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न राज्यो की टीम अपनी लोककला व लोक संस्कृति का प्रदर्शन करेंगीं।

Post a Comment

0 Comments