वायनाड में भी राहुल गांधी को घेरेंगी स्मृति इरानी

 


 अमेठी में 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मात देने के बाद स्मृति इरानी अब वायनाड में भी राहुल गांधी को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी अगले सप्ताह वायनाड पहुंचेंगी। वायनाड जिले में आदिवासियों की बड़ी आबादी है। यहां के लोग अभी भी गरीबी और परेशानी भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, केरल में अनुसूचित जनजाति की आबादी 4,84,839 है। वायनाड जिले में सबसे अधिक 1,51,443 आदिवासी हैं। आदिवासियों की समस्याओं को जानने के लिए वह वायनाड जा रही हैं। वह वहां दो दिन रह सकती हैं। इस दौरान वह राहुल गांधी को भी निशाने पर लेंगी। वह इस क्षेत्र से सांसद की अनुपस्थिति का मुद्दा भी उठा सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments