सोशल मीडिया में वीडियो डालकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त

 


रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। कानून से बेख़ौफ़ होकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर बदमाश दहशत फ़ैलाने का काम कर रहे हैं। एक ऐसे ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वीडियो जारी कर दहशत फ़ैलाने का काम कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में लक्ष्मण दीप नामक युवक द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने पास रखें कट्टा एवं जिंदा कारतूस को दिखाते हुए अपने आईडी से लाईव वीडियो प्रसारित कर दशहत फैलाया जा रहा था।

इस मामले को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी को लक्ष्मण दीप की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा लक्ष्मण दीप की पतासाजी करते हुए उसे गुढ़ियारी क्षेत्र से पकड़ कर उसके कब्जे से 01 नग कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी लक्ष्मण दीप द्वारा कट्टा एवं जिंदा कारतूस को मध्य प्रदेश सतना के 02 व्यक्तियों से बिलासपुर में लेना बताया गया है। आरोपी लक्ष्मण दीप को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।



Post a Comment

0 Comments