प्रधान महिला आरक्षक के खिलाफ पैसे के लेन देन का मामला आया सामने , सबूत के बाद भी कार्यवाही नहीं, घर में घुसकर करती है मारपीट देती है धमकी



मेघा तिवारी की रिपोर्ट:राजधानी रायपुर में खाकी के दम पर बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसमें वर्दी पर गम्भीर आरोप लगे है लेकिन बड़े अधिकारी न्याय नहीं कर रहे सारे सबूत होने के बाद भी दोषी महिला प्रधान आरक्षक पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा दरअसल एक परिवार पिछले डेढ़ साल से प्रधान महिला आरक्षक से बेहद परेशान है आरोप है कि  सरस्वती थाने में तैनात प्रधान महिला आरक्षक अनिता चौहान पीड़ित पंकज ठाकुर और उनके परिवार वालों के साथ आये दिन मारपीट करती है जान से मारने की धमकी देती है



 और परिवार की महिलाओं के साथ भी बदसलूकी करती है  जिसका वीडियो भी परिवार के पास है अनिता चौहान की दबंगई का आलम ये है कि वो खुलेआम ये गुंडई करीब डेढ़ साल से कर रही पर उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही पीड़ित ने थाने से लेकर एसपी तक से न्याय की गुहार लगा ली लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल  कोरे आश्वासन ही मिले है। पीड़ित पंकज का कहना है



 कि अनिता से उनका पैसों का लेनदेन था जिसमे उसने सारी रकम चुकता भी कर दी फिर भी अनिता चौहान उसपर दवाब बनाती है प्रताड़ित करती है उनका पति भी पीड़ित के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा , अनिता अपने रसूख का डर दिखाती है और कहती है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। पंकज का परिवार बहुत परेशान है कहीं पर भी सुनवाई न होने से निराश है और न्याय न मिलने पर जान देने की बात तक कह रहा है।ऐसे में उन्हें अब बस कही से न्याय मिल जाए यही उम्मीद बाकी है।

Post a Comment

0 Comments