प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी



 मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन काफी ज्यादा अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी भी कुछ स्थानें में लोगों को बाढ़ की स्थिति पैदा होने के कारण दुसरे स्थानों पर सुरक्षित शिफ्ट कराया जा रहा है। बीते दो दिनों से एमपी के कुछ स्थानें पर बारिश से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन मौसम ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दे कि रीवा संभाग में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं बात करें टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों की तो वहां भी भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जतायी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments