छात्राओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल को किया निलंबित

 


बालोद। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पिंकपार की छात्राओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रिंसिपल संगीता खोबरागड़े को निलंबित किया. छात्राओं की शिकायत थी कि तबादला होने के दस महीने बाद भी प्रिंसिपल स्कूल से नहीं जा रही है. इसके साथ बच्चों ने प्रिंसिपल पर अधिक फीस लेने के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुंडरदेही विधानसभा के गांव जेवरतला पहुंचे थे. लोगों से मुलाकात के दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद के अलावा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. इस दौरान पिंकपार स्कूल से बड़ी संख्या में पहुंची छात्राओं ने अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. स्कूल में 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाली छात्रा सुहानी यादव ने प्रिंसिपल की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की.

Post a Comment

0 Comments