अंबिकापुर। अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय बस स्टैंड पुलिस चौकी में आरक्षक से मारपीट के मामले सरगुजा पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सरगुजा जिले में आरक्षक से मारपीट के मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस मारपीट को दुर्भाग्य जनक बताया है और कहा कि नागरिकों को संयम बरतने की जरूरत है और जो वर्दी में रहते हैं। उन्हें भी यह देखना जरूरी है कि लोगों के प्रति विश्वास ऐसा अर्जित करे की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना बने। और वर्दी ही पर्याप्त होना चाहिए कि लोगों को यह भाव है कि हमको कोई गलत काम नहीं करना है।
इधर आरक्षक की पिटाई के मामले में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आरक्षक से किस वजह से मारपीट हुई है। इस मामले की विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जो भी होगा नया संगत के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments