जिला स्तरीय कला उत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति से रायगढ़ के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कला विधाओं में बिखेरे जलवे

 


राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव 2022-23 का भव्य व सफल आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री बी.बाखला व डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी के निर्देशन व कला उत्सव जिला नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें जिले के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कला विधाओं में शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने जलवे बिखेरे। उक्त जिला स्तरीय कला उत्सव 2022-23 का सफल व भव्य आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के सभी 9 विकास खंडों से प्रत्येक विधा में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त एक-एक छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की।



उल्लेखनीय है कि उक्त जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक विधा में चयनित एक छात्र एवं एक छात्राएं जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विदित हो किए 2022-23 हेतु कला उत्सव का आयोजन ऑफलाइन/फेस टू-फेस मोड में किया गया था, जो पारंपरिक लोक कलाओं एवं शास्त्रीय कलाओं की विभिन्न शैलियों पर केंद्रित था। प्रतियोगिता में 10 कलाओं को सम्मिलित किया गया था। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के उक्त आयोजन में शामिल विभिन्न कला विधाओं यथा-संगीत (गायन)-शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन)-अवनबद्ध वाद्य, स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला (द्विआयामी), (त्रिआयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल तथा नाटक (एकल अभिनय) आदि  में जिले के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति देते हुए विभिन्न कला विधाओं में अपने जलवे बिखेरे।
जिला स्तरीय कला उत्सव 2022-23 के उक्त आयोजन में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़  बी.बाखला, डीएमसी समग्र शिक्षा रायगढ़  नरेंद्र चौधरी, डीपीओ रायगढ़  एस.के.वर्मा, एडीपीओ रायगढ़  जे.के.राठौर,एपीओ समग्र शिक्षा रायगढ़  भुनेश्वर पटेल, एबीईओ रायगढ़  संजय पटेल एवं कला उत्सव 2022-23 के जिला नोडल अधिकारी  आलोक स्वर्णकार, जिले के प्रसिद्ध चित्रकार  मनोज श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़  विजय तिर्की, व्याख्याता रविंद्र तिवारी, पुष्पेंद्र राठौर, अश्वनी पटेल, भोजराम पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला स्तरीय कला उत्सव आयोजन में मंच संचालन  अनिल गुप्ता व्याख्याता के द्वारा किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी  बाखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कला उत्सव का आयोजन बच्चों में अंतर्निहित गुणों को प्रदर्शित करने का एक उचित प्लेटफार्म है तथा उन्होंने बच्चों को इस दिशा में समर्पित प्रयास हेतु प्रेरित किया। वहीं कला उत्सव के जिला नोडल अधिकारी  आलोक स्वर्णकार ने कला उत्सव आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में कला का विद्यमान होना ईश्वर का एक विशेष आशीर्वाद है। आयोजन स्थल संस्था के प्राचार्य  विजय तिर्की ने सभी चयनित बच्चों का अभिनंदन करते हुए उन्हें यथा संभव सुविधाएं प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। एडीपीओ राठौर ने कला उत्सव के दिशा-निर्देशों से बच्चों को अवगत करा कर इनके पूर्ण पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments