दुश्‍मन की नजर में जो कहलाएगा 'साइलेंट शिप', समंदर में 'खामोशी' से होगा शिकार

 


भारतीय नौसेना बेड़े की ताकत जल्द ही बढ़ने वाली है.  देश के पहले एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आईएनएस अर्णाला लॉन्च हुआ है. मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) रसिका चौबे ने आईएनएस अर्णाला को लॉन्च किया. इस अवसर पर जीआरएसई एवं भारतीय सशस्त्र बलों, और एलएंडटी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे आईएनएस अर्णाला का निर्माण गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) द्वारा किया गया है.
इसे जहाज को साइलेंट शिप भी कहते हैं क्योंकि यह पानी में आवाज नहीं करती. तटीय इलाकों की पेट्रोलिंग और दुश्मन की पनडुब्बियों की खोज और जरुरत पड़ने पर उन्हें नष्ट करने के काम में आता है

आईएनएस अर्णाला की खासियतें: -

-आईएनएस अर्णाला की लंबाई 77.6 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर है.

-खोजी और हमला करने वाले मिशन के लिए एकदम उपयुक्त है.

-नेवी और एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट्स के साथ तालमेल में एंटी-सबमरीन ऑपरेशंस करने में सक्षम.

-कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम है और हल्के टॉरपीडोस, एंटी-सबमरीन रॉकेट्स से लैस.

-7 अधिकारियों के साथ 57 नौसैनिक हो  सकते हैं तैनात.

-47किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है.

Post a Comment

0 Comments