धमतरी, त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के तहत
धमतरी, त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 के तहत धमतरी जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रेम कुमार पटेल 24 दिसम्बर को रत्नाबांधा स्थित विश्राम गृह पहुंच गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि पटेल शासकीय विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक 02 में समय-समय पर उपलब्ध रहेंगे, उनका मोबाईल नंबर +91-70001-65162 है। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने अथवा इससे संबंधित जानकारी लेने के लिए सर्वसाधारण जनता/राजनैतिक दल के पदाधिकारी विश्राम गृह अथवा उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
    इसी तरह नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के तहत नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 02 और 09 में होने वाले उप निर्वाचन के लिए उप संचालक (वित्त) छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) कबीरधाम श्री संजय कुमार चौधरी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक जिले के लोक निर्माण विश्राम गृह स्थित कक्ष क्रमांक 05 में 27 दिसम्बर, 30 दिसम्बर, 07, 08 और 09 जनवरी 2023 को सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक उपलब्ध रहेंगे, उनका मोबाइल नंबर +91-93002-46454 है। नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022-23 से अभ्यर्थियों के व्यय लेखा से संबंधित शिकायत/आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए सर्व साधारण जनता/राजनैतिक दल के पदाधिकारी विश्राम गृह अथवा उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments