रायपुर. केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव के बीच छत्तीसगढ़ से किसी सांसद को मंत्री बनाए जाने की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित कई नेता दिल्ली में मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री की इस रेस में दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. इनके नामों की चर्चा ज्यादा है. उन्हें बड़ा ओबीसी चेहरा माना जा रहा है. मंत्री बनाए जाने की अटकलों पर भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा कि कुछ लोग मुझे बधाई देने लगे हैं, लेकिन बधाइयां मिलती रहती हैं मैं उसको आत्मसात करता हूं. प्रधानमंत्री किसी मंत्री के समान कम सम्मान सांसदों को नहीं देते. हम अपने आप को मंत्री के समान मानते हैं.
विजय बघेल ने कहा कि ये सब केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अरुण साव समेत अन्य नेता दिल्ली गए हैं उसकी जानकारी मुझे नहीं है. कल मैं कमेटी की बैठक के लिए गया था और रात को वापस दिल्ली से आ गया. मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है. हम अपने दिमाग को शून्य रखते हैं. जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे.
0 Comments