प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से जिले के विभिन्न अस्पतालों की व्यवस्था तथा मरीजो से की चर्चा

 


उमरिया 24 अप्रैल- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से उमरिया जिले मे वीडियो कान्फ्रेसिंग कर स्वास्थ्य संस्थाओं जिला चिकित्सालय उमरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मालाचुआ की जानकारी प्राप्त की । जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक डॉ केसी सोनी एवं आरएमओ डॉ संदीप सिंह की उपस्थिति में पुरूष वार्ड में एडमिट दो मरीजों से चर्चा की गई जिसमें रामविशाल महार उम्र 52 वर्ष ग्राम गिलोत्र पीएचसी करकेली से आए हुए थे जिनको बुखार एवं पेचिस शिकायत होने पर 3 दिन पूर्व भर्ती किया गया था शंकर सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम कुदरा निगरी से आए हुए थे जिन्हें सर में चोट लगी थी जो 3 दिन पूर्व से भर्ती थे जिन्होंने आज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिटी स्कैन का लाभ प्राप्त किया है दोनों ही मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मरीजों का हालचाल की जानकारी प्राप्त की जिसमें मुख्य रूप से साफ सफाई जिसमें बाहर से कोई दवाइयां तो नहीं ली गई बेडशीट धुली हुई है । नियमित प्रतिदिन बेडशीट बदली जा रही है कोई पैसे की माँग तो नहीं कर रहे है । खाना प्रतिदिन समय अनुसार स्वादिस्ट मिल रहा है । डॉक्टर द्वारा समय समय पर राउंड लिया जाता है स्वास्थ्य मंत्री महोदय ने जानकारी प्राप्त की जिसमें मंत्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तत्पश्चात एनआरसी वार्ड में एडमिट पीयूष सिंह पिता प्रह्लाद ग्राम वाली कचरा के निवासी हैं जो कुपोषित बच्चे होने से उन्हें भर्ती किया गया है । आयुष एनआरसी में भर्ती हुआ इनके माता संध्या एवं सविता सिंह से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बच्चे का नाम माता का नाम पूछा गया एवं एनआरसी में मिल रही सुविधाओं का पर चर्चा कर सीधे संवाद कर जानकारी प्राप्त की प्रियांश सिंह पिता मनीष सिंह ग्राम जुड़वा नी उम्र वर्ष 3 माह जो 1 कुपोषण होने के कारण एनआरसी में भर्ती किया गया जिससे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया इसी प्रकार पीआईसीयू वार्ड में सिमोन कॉल पिता राहुल कॉल उम्र 2 वर्ष 5 माह ग्राम सतरा निमोनिया से ग्रसित से प्रिंस बैगा पिता रिंकू बैगा ग्राम लोड़ा से चर्चा कर जानकारी प्राप्त किया एवं साफ सफाई स्वच्छता खानदान उपलब्ध दवाइयां एवं स्टाफ का व्यवहार डॉक्टरों का प्रतिदिन जांच एवं उपचार के संबंध में मरीजों से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा चर्चा की गई एवं व्यक्तिगत बात कर जायजा लिया गया ब्लॉक स्तर पर विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर से मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ निशांत सिंह परिहार से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आईपीडी में भर्ती मरीज अशोक गुप्ता उम्र 49 वर्ष ग्राम परासी की बचत हो रही है जिससे वह और उन्होंने अपने आस पडोस के मरीजों को मिल रहा लाभ के बारे में चर्चा कर प्रसन्नता जताई एवं स्वास्थ्य मंत्री मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा से संवाद में स्वास्थ्य मंत्री को जिले में कायाकल्प के माध्यम से चयनित 10 उप स्वास्थ्य केंद्र में से पांच उप स्वास्थ्य केंद्रों को विभिन्न स्तर पर अवार्ड प्राप्त किए गए हैं एवं वर्तमान मैं चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली ब्लाक करकेली को भी राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सर्टिफाइड किया गया है चर्चा के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिले में चल रही स्वास्थ संस्थाओं के क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर किया गया।









Post a Comment

0 Comments