मुख्यमंत्री चौहान से मिले वस्त्र डिजाइनर


 मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से आज समत्व भवन में बड़वानी निवासी वस्त्र डिजाइनर शिवानी और हर्षित गुप्ता ने मुलाकात की। ये डिजाइनर कई वर्ष से वस्त्रों पर रेशम के बारीक धागों से आकल्पन का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री  चौहान को डिजाइनर ने वस्त्रों पर आकल्पन की कला से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण और पशुपालन मंत्री  प्रेमसिंह पटेल उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments