कलेक्टर जयवर्धन ने आज विकासखंड मोहला से ग्राम पंचायत की गिधाली में ग्राम वासियों को स्वच्छता जागरूकता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग-अलग रखने के लिए ग्राम वासियों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है। कलेक्टर ने कहा कि हमें अपने घरों के साथ ही अपने आस-पास को भी स्वच्छ रख कर एक अच्छे वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ वातावरण के फायदे बताएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार साथ थे।
0 Comments