नजूल पट्टे बनाने कलेक्ट्रेट में लगाया गया शिविर04 जुलाई को 43 आवेदन प्राप्त हुए, 32 पट्टे तैयार किये गये कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बालाघाट नगर में व्यवसायिक व आवासीय नजूल पट्टे बनाने के कार्य के लिए 03 से 05 जुलाई 2023 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष क्रमांक-205 में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम एवं डिप्टी कलेक्टर/ नजूल अधिकारी मुन्नवर खान द्वारा आवेदकों के दस्तावेजों का संकलन कराया गया और भू-भाटक तथा निर्धारण स्वीकार किये गये प्रकरणों का पंजीयन कराया गया।आज 04 जुलाई को नजूल पट्टा के लिए 43 आवेदन प्राप्त हुए है। आज के शिविर में पूर्व से निर्धारण आदेश जारी किये गये प्रकरणों में 32 पट्टे तैयार किये गये है। आज 04 जुलाई के शिविर में 05 पट्टे के निर्धारण के लिए कार्यवाही की गई और 03 पट्टों का निर्धारण किया गया है। आज 04 जुलाई को 05 नजूल पट्टे पंजीयन के लिए भेजे गये हैं, 11 प्रकरण में नामांतरण पर कार्यवाही की गई है और 03 प्रकरणों में नामांतरण आदेश पारित किया गया है। 03 जुलाई के शिविर में नजूल पट्टे के 81 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 35 प्रकरणों में नजूल पट्टा तैयार किये गए हैं। 05 जुलाई को भी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-205 में नजूल पट्टे बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा।
0 Comments