पांच साल के बच्चे ने 30 सेकंड में पीएनबी कैश काउंटर से उड़ाए एक लाख रुपये, सीसीटीव्ही में कैद हुई वारदात

    25 जुलाई 2023 

    बक्सर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में सोमवार की दोपहर सबकी आंखों के सामने से ही एक महिला के साथ आए पांच साल के बच्चे ने कैश काउंटर से एक लाख रुपये उड़ा लिए। वारदात को अंजाम देने के साथ ही महिला वहां से काफी तेजी से बच्चे के साथ निकल गई।चोरी की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही महिला की तलाश में पुलिस लग गई है। घटनाक्रम की जानकारी देते पीएनबी के मुख्य शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने बताया कि चोरी की यह वारदात दोपहर 12.33 बजे हुई है। उस समय कैश काउंटर पर कैशियर उपेंद्र कुमार पांडेय ग्राहकों का काम करने में व्यस्त थे।उनकी केबिन के बंद गेट के बाहर करीब 30 वर्षीय एक महिला पांच साल के बच्चे के साथ चौकन्नी निगाहों से चारों तरफ देखते हुए खड़ी थी। इसी बीच किसी ग्राहक के काम से महज 30 सेकंड के लिए कैशियर केबिन से बाहर निकले, तब उन्होंने केबिन का दरवाजा बंद नहीं किया था। इसी बीच महिला के साथ मौजूद बच्चा पहले तीन-चार बार केबिन का दरवाजा खोलकर अंदर झांकता है और फिर एक झटके से काउंटर पर मौजूद 500 रुपये के नोटों की दो गड्डी उठाकर निकल जाता है।बच्चे के केबिन से बाहर आते ही कैशियर वहां पहुंचकर अपनी केबिन में जाकर बैठ जाते हैं। इधर, बच्चे के बाहर आते ही महिला उसे लेकर तेजी से बैंक से बाहर निकलती है और सीढिय़ों से नीचे सडक़ पर आने के बाद लगभग भागते हुए वहां से निकल जाती है। कुछ देर बाद जब कैशियर को काउंटर पर रखी गड्डी दिखाई नहीं देती है, तब वह बेचैनी में चारों तरफ ढूंढने लगते हैं और नहीं मिलने पर इसकी सूचना अपने सहयोगियों के साथ ही मुख्य प्रबंधक को देते हैं।सीसीटीवी फुटेज की जांच में महिला के साथ मौजूद बच्चा चोरी करते दिखाई देने के साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस महिला की पहचान के प्रयासों में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जो भी महिला को पहचानते हों वह नगर थाना या एसपी को इसकी गुप्त सूचना देकर पहचान करने में पुलिस की मदद कर सकते हैं। बैंक प्रबंधक ने बताया कि घटना के बाद सोमवार को सुबह से बैंक आए तमाम ग्राहकों के ट्रांजेक्शन स्लिप की इस उम्मीद के साथ जांच की जा रही है कि हो सकता है कि उक्त महिला का बैंक में कोई अकाउंट हो और वह बैंक किसी काम के बहाने आई हो। ऐसे में बैंक के रिकार्ड से महिला की तस्वीर के साथ उसकी पहचान होने की संभावना है। हालांकि, महिला की शातिराना गतिविधियों को देखते हुए यही प्रतीत होता है कि उसके साथ मौजूद बच्चा भी अपने काम में माहिर है, जो काउंटर पर मौजूद छोटे नोटों को छोड़ सिर्फ बड़े नोटों की गड्डी ही उठाता है।

      Post a Comment

      0 Comments