आज छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली बड़ी धूम धाम से पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज धरसीवा विधानसभा के ग्राम पंचायत मनोहरा मेहरसखा में गोठान में आयोजित हरेली महोत्सव में भावेश बघेल शामिल हुए साथ ही हमारे किसान भाइयों के साथ मिल कर छत्तीसगढ़ की परंपरा का अनुसरण करते हुए पूजा पाठ किया एवं सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की एवं ग्राम पंचायत रैता एवं मेहरसखा में वृक्षा रोपण कार्य किया गया ।
इसके पश्चात छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुवात ग्राम मेहरसखा में शामिल हुआ। हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस बार भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुवात आज से पूरे प्रदेश में हो रही है। इस पारंपरिक खेलो को खेलने के लिए सभी वर्ग के लोगो में भरी उत्सव का माहौल है एवं सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे है।साथ ही इस अवसर पर सरपंच अजय कुर्रे,युवा मितान कल्ब अध्यक्ष कुंदन वर्मा,राजकुमार साहू भगवती साहू,धनश्याम साहू,राजकुमार साहू,ईश्वर साहू,दुखित पाल,नरेंद्र वर्मा,महेंद्र मानिकपुरी,रामकुमार वर्मा,बलराम साहू उपस्थित थे।
खेलगा छत्तीसगढ़ तभी तो बढ़ेगा छत्तीसगढ़
0 Comments