दुर्ग : सतनामी समाज के मंदिर ऊपर लगाया गया दूसरे समुदाय का झंडा,पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

 


शहर के कातुल बोर्ड इलाके में स्थित सतनामी समाज के मंदिर के ऊपर दूसरे समुदाय का झंडा लगा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी के मुताबिक 12 जुलाई की देर रात कुछ युवक मंदिर में दाखिल होकर ऊपर चढ़े और वहां झंडा लगाकर भाग गए। पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में युवक काफी दूर से दिखाई दे रहे हैं इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रही है |

पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। पहचान होने के बाद मामला दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोहन नगर पुलिस के मुताबिक घटना 12-13 जुलाई की देर रात 1 बजे की है। सतनामी समाज के लोगों ने कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया है। पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं कर सकी है।

इस बारे में मोहन नगर थाना प्रभारी के मुताबिक उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार कुछ संदिग्धों की पहचान की है। थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है

Post a Comment

0 Comments