नारायणपुर, 28 जुलाई 2023
अपर कलेक्टर नारायणपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन के शासकीय डायरी वर्श 2023 विक्रय हेतु समस्त शासकीय, अर्धशासकीय संस्थाओं के क्रय हेतु पर्याप्त मात्रा में शासकीय मुद्रणालय नवा रायपुर अटल नगर में उपलब्ध है। जिले के किसी भी विभागीय कार्यालय में शासकीय डायरी की आवश्यकता हो तो उप संचालक शासकीय मुद्रणालय नवा रायपुर से क्रय कर सकते हैं।
0 Comments