जगदलपुर : बेरोजगारी भत्ता योजनान्तर्गत पात्र युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित



 जगदलपुर, 14 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों से रोजगार विभाग द्वारा तैयार किये गए बेरोजगारी भत्ता पोर्टल ूूूण्इमतवरहंतपइींजजंण्बहण्दपबण्पद पर बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत आवश्यक शर्तों के तहत आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिये और आवेदन किये जाने वाले वर्ष की 01 अप्रैल को, आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक हो। आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेन्डरी 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन वर्ष की 1 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी परीक्षा अथवा उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना होना चाहिये। आवेदक की स्वयं का आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये।
उपसंचालक रोजगार जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आवश्यक शर्तों को पूरा करने वाले आवेदक किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजनांतर्गत वर्ष 2023-24 में बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है। क्रमांक/721/कमल


Post a Comment

0 Comments