भारतीय सैनिक भाइयों के लिए 11, 11, 111 राखी: एक्स आर्मी फाउंडेशन वीरांगना का लक्ष

 

 रायपुर, 08 अगस्त 2023 

एक्स आर्मी फाऊंडेशन के द्वारा हमारे भारतीय सैनिक भाईयो के लिए देश के विभिन्न शहरो से ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह राखी भेजने का लक्ष्य तय किया गया है। एक्स आर्मी फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मिश्रा एवं वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू सिंह के मार्ग दर्शन में आज हमारे प्रमुख संरक्षक एक्स आर्मी फाउंडेशन बसंत अग्रवाल भैया के स्कूल में जाना हुआ, जनता कॉलोनी गुढियारी में माँ भारती स्कूल के प्रधानाध्यापिका से मुलाकात हुई उन्होंने भी इस मुहिम में हमारा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। जिसके बारे में उन्होंने आपने स्कूल के शिक्षको एवम छात्राओं से कहा और इस कार्य का समर्थन किया । इसके साथ और भी स्कूलों से भी सहयोग का आश्वासन दिया गया है जितनी हो सकेगा उतनी राखियां वो हमारे फौजी भाइयों के लिए एकत्रित करने में सहयोग करेंगे साथ ही साथ आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा स्कूल और सोसाइटी में जाकर लोगों को हमारे इस राखी मिशन के बारे मे अवगत कराएँगे और लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे । आज की यात्रा में एक्स आर्मी फाऊंडेशन वीरांगना के जिला सचिव प्रिया सिंह (सीमा), मीडिया प्रभारी सुरभि सिंह एवं संगठन मंत्री अपूर्वा अग्रवाल भी शामिल हुई। 


Post a Comment

0 Comments