उज्जैन : केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा- कांग्रेस को हराकर BJP फिर बनाएगी बहुमत की सरकार

 02 अगस्त 2023 | भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बीजेपी की स्थानीय समिति से लेकर राज्य स्तर तक की समितियां इस चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का असर ही है कि प्रदेश की जनता हमें आशीर्वाद देने को तैयार है। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को परास्त कर बहुमत की सरकार बनाएगी। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने बूथ संयोजकों की बैठक के दौरान कही।

 बैठक के पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोकशक्ति कार्यालय पर पहुंचे। जहां सड़क पर मंच लगाकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय पर हुए स्वागत सम्मान कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जिलेभर से आए बूथ संयोजकों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव की सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर लें। इस दौरान आपने यह भी कहा कि कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। साल 2023 में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को परास्त कर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए तैयार है।
 

Post a Comment

0 Comments