हेल्लो जिंदगी:ADSP चंचल तिवारी के दिशानिर्देशन में शासकीय हा से- मिडिल स्कुल खमारडीह / विवेकानन्द विद्यालय खमारडीह रायपुर में हेल्लो जिंदगी नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बी शैलजा कॉन्सलेर ने बच्चों को हैल्लो जिंदगी नशा मुक्ति कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी,उन्होंने नशा को छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो नारा के साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने को प्रेरित किया साथ ही दूसरों को भी नशा दे दूर रखने को प्रोत्साहित किये। उन्होंने पुलिस रक्षा टीम के कार्यो की जानकारी भी दिये। । पुलिस बालमित्र रोशना डेविड ने "नशा नाश की जड़ है " नारा के साथ विद्यार्थियों को नशा से जीवन में आने वाली समस्या से होने वाली संघर्षों की विस्तृत जानकारी दी व नशा से होने वाले अपराध के विषय मे बताते हुए अपनी शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे इंसान बनने को जागरूक किया।उन्होंने पुलिस को अपना मित्र मान कर विद्यार्थियों को अपनी समस्या बताकर पुलिस का सहयोग लेने की सलाह दिये। राजकुमार ने बच्चो को ऑन लाइन से होने वाले अपराध की जानकारी दी तथा अपराध से बचने के उपाय बताते हुए मोबाइल की सही उपयोगिता भी बताये। साया फाउंडेशन व उड़ान जी एस सोसायटी सदस्य उपस्थित रहे। उप प्राचार्या अनुभूति दुबे , समस्त शिक्षक गण व समस्त 6 से 12 के विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला का लाभ लिए।
0 Comments