बलौदा बाजार – सिमगा क्षेत्र के बड़े भाजपा नेता अनिल पांडे के घर कल शुक्रवार देर रात पुलिस का छापा, पड़ा, जहां सिमगा पुलिस ने जुआ खेलते दो दर्जन से अधिक जुवारियो को गिरफ्तार किया है। जिसमे कई बड़े कारोबारी एवं नेता शामिल थे।
10 लाख 87 हजार 62 रुपए
सहित 26 मोबाइल,दो कार, मोटरसाइकिल जप्त..
25 जुआड़ी गिरफ्तार , देर रात कार्यवाही की गई. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई।
थाना सिमगा पुलिस ने भाजपा नेता अनिल पांडे उनके पुत्र अनिकेत पांडे समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ 13 जुवा एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
वही जुआ खेलते पकड़े गए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना सिमगा पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
कार्रवाई में लगभग ग्यारह लाख रुपए जब्त किया है….. इसके अलावा दो कार मोटर सायकल समेत कई मोबाइल जप्त किया गया है। सिमगा पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा जांच पूरी होने के बाद करने की बाद कही।
0 Comments