रायपुर : कैलाश मुरारका ने कहा कि एशियन गेम में भारत के तीरंदाजों ने इतिहास रचा है साउथ कोरिया को भी पछाड़ दिया है पांच गोल्ड के साथ नौ मेडल प्राप्त किए हैं तीरंदाजो का भारत में सबसे बड़ा मेडल भारतीय तीरंदाजों ने प्राप्त किया है, जब चीन की धरती पर चीन के लोगों द्वारा भारतीय तिरंगा फहराया गया तो निश्चित रूप से मन गौरांवित हुआ था और खुशी भी इस बात की थी कि चीन और कोरिया जो इन वर्ल्ड की सबसे बड़ी टीम थी ।
उनको भी पीछे धकेलते हुए हिंदुस्तान आगे बढ़ता गया और यह रणनीति का हिस्सा है सांई, भारतीय तीरंदाज तीरंदाजी संघ के पदाधिकारी भारत सरकार, एनटीपीसी, चारों के संयुक्त प्रयास से दो विदेशी कोच रखे गए और आने वाले समय में ओलंपिक में भी इसी प्रकार की तैयारी और युद्ध स्तर पर करने की बात चल रही है।
मुरारका ने आगे कहा कि नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज भाग ले रहे हैं और सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता दिनांक 3 से 13 जनवरी 2024 को रायपुर में आयोजित करने जा रहे हैं इसके पहले सब जूनियर जूनियर और सीनियर राज्य स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहे इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जो विजयी तीरंदाज है सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता अयोध्या जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान और सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित है उसमें भाग लेंगे छत्तीसगढ़ में तीरंदाजी का एक माहौल बना है रिकवर और कंपाउंड में 150 बच्चे अब छत्तीसगढ़ में हो गए हैं इंडियन राउंड में 500 बच्चे हैं बस थोड़ा सा इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट कोच की जरूरत है फिर छत्तीसगढ़ के बच्चे भी एशियन गेम में ओलंपिक में छत्तीसगढ़ का झंडा फहराएंगे, इसी कारण कार्यक्रम में प्रेस से मिलने का एक कार्यक्रम बनाया गया है।आपने हमेशा ही छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ को अपने-अपने मीडिया में स्थान दिया है आपका प्यार आपका सम्मान बना रहे हम इसी शुभकामनाओं के साथ आपका आभार व्यक्त करते हैं।
0 Comments