राजनांदगांव। 07/11/2023 विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दिन आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने निवास स्थान पर पूजा अर्चना किया तथा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में पहले चरण में भी अधिकतर सीटें भाजपा की आने वाली हैं और दोनों चरणों को मिलाकर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा सरकार में पिछले 15 विकास देखा है लेकिन पिछले 5 सालों में कांग्रेस सरकार में सिर्फ़ भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी हुई है, कांग्रेस ने इस बार तो अपने घोषणापत्र से भी सारे वादे निकाल दिए, पिछली बार शराबबंदी का वादा किया था और 2100 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला किया इसके अलावा, कोयले में 540 करोड़ रुपए, पीडीएस में 600 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5000 करोड़ रुपए, गौठान में 1300 करोड़ रुपए, गोबर में 229 करोड़ रुपए का घोटाला किया है इसके साथ ही महादेव एप में जो 5000 करोड़ रुपए की लूट कांग्रेस सरकार ने की है उससे अधिक शर्म की बात इस इस सरकार के लिए और कुछ नहीं हो सकती।
इसके अलावा पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव एप को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और पुलिस से अपराधी डरते हैं बाकी कोई नहीं डरता।
प्रदेश के मुखिया ने जुए-सट्टे के संचालकों तक से 508 करोड़ रुपए खाए हैं सारे प्रमाण ईडी के पास हैं और अब तो खुद शुभम सोनी जो महादेव एप का संचालक है उसने भी साफ़ बता दिया है कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीधी संलपितता है इससे ज्यादा पुख्ता प्रमाण और क्या होगा।
0 Comments