बिलासपुर , 17 फरवरी 2024 | मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राम कुमार सूर्यवंशी पिता स्व माखनलाल सूर्यवंशी उम्र 47 वर्ष साकिन संतोष मोहल्ला ग्राम जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर दिनांक-16/02/2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी द्वारा इसके मकान ग्राम जलसो से 02 नग कांसे का बर्तन घुंडी, 2 नग पीतल का हउला, 01 कांस का थाली, 01 कांस का लोटा, 01 पीतल का गिलास तथा आलमारी के ताला को तोडकर आलमारी मे रखे सोने के 05 फर मंगलसूत्र , 01 नग सोने का पुतरी, 01 नग चांदी का हाफ करधन, 01 जोडी पायल, 02 नग बिछिया एवं नगदी रकम 2000 रूपये कुल कीमती करीबन 80000 रूपये को चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान जरिए मुखबिर से आरोपीगण का पता चलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपीगण चोरी किये गये मशरूका को सोनी चांदी को उनके घर से बरामद किया गया उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष पात्रे, सउनि सुरेन्द्र तिवारी, प्र आर रामअवातार सिह, एसीसीयु प्रभारी उनि कृष्णा साहू, सउनि शोमनाथ यादव , प्र आर देवमून पुहूप, आरक्षक बलबीर सिह , आरक्षक तरूण केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी- (1) तुलेश यादव पिता लक्ष्मण यादव उम्र 30 वर्ष साकिन तोरवा थाना तोरवा, जिला बिलासपुर
(2) करण सूर्यवंशी पिता विक्रम सूर्यवंशी उम्र 29 वर्ष तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
(3) बंसत सूर्यवंशी पिता देवप्रसाद सूर्यवंशी उम्र 36 वर्ष निवासी तोरवा थाना तोरवा बिलासपुर
(4) पिताम्बर विश्वकर्मा पिता स्व सुंदर लाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर
(5) सुनील अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
0 Comments