4 मार्च 2024 | विवरण - थाना मस्तुरी में पंजीबद्ध मर्ग के मृतक शिवनाथ केंवट पिता खेदू केंवट उम्र 60 साल साकिन भोथीडीह लावर की जांच के दौरान योगेश्वर पटेल पिता शिव प्रसाद पटेल निवासी लावर द्वारा अपने रेगहा लिए हुए अमलीडीपारा खार के खेत में गेहू बोना तथा अपने खेत को जानवरों की सुरक्षा के लिए तात की जाली (लायलोन रस्सी ),बेर पेड़ का कांटा एवं जीआई तार से घेरा कर जीआई तार में विद्युत प्रवाहित किया था।
उक्त विद्युत करेंट की चपेट में आकर शिवनाथ केवट तथा एक बकरी की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई थी। आरोपी द्वारा यह जानते हुए कि उक्त कृत्य से किसी व्यक्ति या जानवर की मृत्यु हो सकती है उसके बाद भी आरोपी के द्वारा उक्त कृत्य को अंजाम दिया गया जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 304 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
बिलासपुर पुलिस की आपसे अपील है कि व्यक्ति का जीवन अमूल्य है,इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कृत्य से किसी व्यक्ति की जान खतरे में न डालें !!
0 Comments