कंपनी में काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा


भिलाई। औद्योगिक छावनी स्थित साउथ इंडिया इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी में काम करने वाले एक युवक की शनिवार को करंट लगने से मौत हो गई। मौत के दूसरे दिन मृतक के परिजन व जनप्रतिनिधि कंपनी के सामने प्रदर्शन पर बैठ गए। परिजनों का आरोप था कि कंपनी संचालक ने उनके बेटे की लाश को लावारिस बताकर चीरघर भिजवा दिया था। साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की। हालांकि पुलिस का कहना था कि शनिवार को थाना में मौत की सूचना दर्ज करने के बाद शव को भेजा गया था।

जानकारी के अनुसार छावनी निवासी विकास यादव वहीं की साउथ इंडिया इंडस्ट्रीज में वायर पैकिंग का काम करता था। पैकिंग के दौरान शनिवार को उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कॉलेज का छात्र था। अभी छुट्टी लगने के बाद उसने कंपनी में काम करना शुरू किया था। कंपनी में काम करते हुए उसे ज्यादा दिन नहीं हुए थे।

परिजनों और जनप्रतिनिधियों के प्रदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिया है। वहीं जामुल पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments